Depreciation क्या है, किसको छूट मिलती है, रेट्स और अन्य नियम क्या होते है ? Depreciation meaning in Hindi.
depreciation meaning in hindi – अगर आप कोई बिज़नेस या प्रोफेशन करते है तो आपके लिए इनकम टैक्स बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप depreciation के खर्चे को क्लेम करे। हालाँकि depreciation का खर्चा आपके द्वारा कैश में किये जाने वाला खर्चा नहीं है , लेकिन फिर भी आपको इसकी छूट दी जाती है। लेकिन , काफी लोग depreciation की इनकम टैक्स एक्ट में मिलने वाली छूटों के सम्बन्ध में पूरी तरह क्लियर नहीं होते है। इसलिए या तो वे इसे क्लेम नहीं कर पाते है या गलत क्लेम करते है। What is depreciation – depreciation meaning in Hindi Depreciation का हिंदी में मतलब होता है , मूल्यहास। किसी भी बिज़नेस या प्रोफेशन में जब कोई assets काम में ली जाती है , तो उसको काम में लेने की वजह से या उसके पुराने होने की वजह से धीरे – धीरे उसकी वैल्यू कम होती जाती है। और जब ये assets पूरी तरह से काम करना बंद कर देती है , तो एक बिज़नेसमैन को उसके स्थान पर नहीं assets खर...