Posts

Showing posts from June, 2019

जी एस टी (GST) क्या है?

GST जिसका फुल फॉर्म है Goods And Services Tax   यानि हिन्दी में ‘वस्तु एवं सेवा कर’। इस आर्टिकल में हम GST के बारे में Hindi में बताएंगे। जीएसटी यानी Goods And Services Tax । हिन्दी में हम इसे वस्तु एवं सेवा कर के नाम से जानते हैं। जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है कि यह भी एक किस्म का Tax है जोकि वस्तुओं और सेवाओं के Consumption पर लगता है। अब आप जो भी सामान खरीदेंगे या सेवाएं प्राप्त करेंगे, उन पर आपको GST नाम का टैक्स भरना है। यह देश भर में वस्तुओं और सेवाओें की बिक्री पर लगने वाले तमाम तरह के  Central और राज्य स्तरीय Taxes के स्थान पर लागू हो रहा है। मतलब यह कि जीएसटी शुरू होने के साथ ही पहले से मौजूद सारे Tax  खत्म; और उनकी जगह बचा एक अकेला Tax, GST जिसे उपभोक्ताओं को यानी हमें देना पड़ेगा। GST की एक बड़ी खासियत यह भी है कि किसी भी एक समान पर इसका Rate पूरे देश में एक जैसा होगा। यानी देश के किसी भी कोने में मौजूद Consumer को उस वस्तु पर एक बराबर Tax चुकाना पड़ेगा। जीएसटी लाने की स्थिति बनी क्यों? दरअसल Indian Constitution में Indirect Taxes संबंधी जो पुराने न...

इनकम टैक्स (IT) क्या है?

वास्तव में आयकर या इनकम टैक्स ( Income Tax) क्या है तो हम आपको Income Tax in Hindi   बारे में विस्तार से बता रहे हैं हर साल बजट में देश के वित्त मंत्री इनकम टैक्स ( IT) यानी आयकर की बात करते हैं.कभी इनकम टैक्स   ( Income Tax) के स्लैब में बदलाव किया जाता है। तो कभी इनकम टैक्स बढ़ाया-घटाया जाता है. तो कभी इनकम टैक्स ( IT) बचत के लिए निवेश के विकल्प की बात की जाती है तो कभी आयकर ( Income Tax) बचत के लिए जारी कुछ सुविधाओं को खत्म करने की बात की जाती है. इसे इनकम टैक्स ( Income Tax) कहते है। इनकम टैक्स ( IT) यानी आयकर ( Income Tax) हमारी आमदनी पर लगने वाला टैक्स है.जो हर साल हमें अपनी आमदनी में से एक निर्धारित हिस्सा केंद्र सरकार को देना पड़ता है. इनकम टैक्स ( IT) अलग-अलग आमदनी वाले लोगों पर अलग-अलग तरीके से लगाया जाता है.   सरकार टैक्स दो तरीको से लेती है। 1 :- लोगों की आमदनी में से कुछ हिस्सा लेकर यानी प्रत्यक्ष कर ( Direct Tax) 2 :- कुछ सेवाओं और वस्तुओं के उपभोग पर कुछ शुल्क लगाकर यानी परोक्ष कर ( Indirect Tax) हर साल के हिसाब से पहले से तय न...