इनकम टैक्स (IT) क्या है?
वास्तव में आयकर
या इनकम टैक्स (Income Tax) क्या है तो हम
आपको Income Tax in Hindi बारे में विस्तार
से बता रहे हैं हर साल बजट में देश के वित्त मंत्री इनकम टैक्स (IT) यानी आयकर की बात करते हैं.कभी इनकम टैक्स (Income Tax) के स्लैब में बदलाव किया जाता है।
तो कभी इनकम
टैक्स बढ़ाया-घटाया जाता है. तो कभी इनकम टैक्स (IT)बचत के लिए निवेश के विकल्प की बात की जाती है तो कभी आयकर
(Income Tax) बचत के लिए जारी
कुछ सुविधाओं को खत्म करने की बात की जाती है. इसे इनकम टैक्स (Income Tax)
कहते है।
इनकम टैक्स (IT)
यानी आयकर (Income Tax) हमारी आमदनी पर लगने वाला टैक्स है.जो हर साल हमें अपनी
आमदनी में से एक निर्धारित हिस्सा केंद्र सरकार को देना पड़ता है. इनकम टैक्स (IT)अलग-अलग आमदनी वाले लोगों पर अलग-अलग तरीके से
लगाया जाता है.
सरकार टैक्स दो तरीको से लेती है।
1 :- लोगों की आमदनी
में से कुछ हिस्सा लेकर यानी प्रत्यक्ष कर (Direct Tax)
2 :- कुछ सेवाओं और
वस्तुओं के उपभोग पर कुछ शुल्क लगाकर यानी परोक्ष कर (Indirect Tax)
हर साल के हिसाब
से पहले से तय नियम के मुताबिक सरकार देश के उन सभी नागरिकों और संस्थाओं से इनकम
टैक्स (Income Tax) वसूल करती है,
जिनकी आमदनी टैक्स देने लायक होती है
इनकम टैक्स कानून
(ITA) के सेक्शन 10(1) में कृषि आय को इनकम टैक्स या आयकर (Income
Tax) के दायरे से बाहर रखा गया
है
कृषि आय किस आमदनी को माना जायेगा, इसका उल्लेख इनकम टैक्स (Income Tax) कानून के सेक्शन 2(1A) में किया गया है.
इनकम टैक्स
वसूलने का अधिकार?
भारतीय संविधान
की अनुसूची 7 में Central
Government को ऐसे लोगों से टैक्स
लेने का अधिकार दिया गया है, जिनकी Income
कृषि आय से अलग है। ये Tax देश के नागरिकों और संस्थाओं पर किन शर्तों व
नियमों के मुताबिक लगेंगे, इनका उल्लेख Income
Tax Act,1961 और Income Tax
Rules, 1962 में किया गया है।
कृषि आय पर टैक्स
नहीं|
इनकम टैक्स एक्ट
के Section 10(1) में कृषि आय को Income
Tax के दायरे से बाहर रखा गया
है। ये कृषि आय हम मानेंगे किसको, इसका उल्लेख section2(1A)
में किया गया है। निम्नलिखित मदों से होने वाली income कृषि आय में शामिल की जाएगी।
1 . देश में स्थित
किसी भी कृषि भूमि से मिलने वाला rent or revenue। बशर्ते, उस जमीन का उपयोग
agricultural purposes के लिए ही होना
चाहिए।
2 . कृषि भूमि पर
संचालित की जाने वाली Agricultural Activities, मसलन कृषि उत्पादों की Processing, उत्पादों को Market की जरूरत के मुताबिक स्वरूप देना आदि। इनसे होने वाली Income भी कृषि आय में गिनी जाएगी।
3 . Agricultural Form बनाकर होने वाली
खेती से आय भी कुछ शर्तों का पालन करते हुए Agriculture Income में शामिल की जाती है। Nursary में पौधे तैयार करने से होने वाली Income
भी Agriculture Income में शामिल की जाती है।
4 . कुछ Agricultural
Activities ऐसी भी होती हैं, जिनकी आमदनी का कुछ हिस्सा Agriculture
Income 60 से 75%) में और कुछ हिस्सा Business Income (25 से 40%) में बंटा होता है। मसलन, Tea, Cofee Latex व cenex आदि से जुड़ी खेती व प्रसंस्करण आदि। इनमें भी Agriculture
Income वाला हिस्सा टैक्स से छूट
के दायरे में आता है। Business Income वाले हिस्से पर आपको Tax Slab के अनुसार कर
देना पड़ता है
कौन सी इनकम
टैक्स में आती है।
Agricultural Income के अलावा सभी
प्रकार की Income पर Tax लगता है। आपकी salary और अन्य स्रोतों से हुई Total Income पर टैक्स अदा करना होता है। आपकी कुल Income में क्या-क्या चीजें शामिल की जाती हैं.
1 . Salary से होने वाली Income
(कंपनी या Employer से मिलने वाली रकम)
2. House Property से होने वाली Income (किराये या लीज पर मिलने वाली रकम)
3 . पूंजी से मिलने
वाली Income (शेयर या मकान आदि
की खरीद-फरोख्त आदि से जुटाई रकम
4 . नौकरी के अलावा Part
Time Business या किसी अन्य Profession
से होने वाली आय (Freelancing के कार्य भी शामिल )
5 . अन्य sources
से होने वाली Income जैसे Saving Account , FD और Bond आदि पर ब्याज के
रूप में होने होने वाली आमदनी.
https://taxjankari.com/
Comments
Post a Comment