इनकम टैक्स एक्ट में नगद पेमेंट करने की लिमिट क्या होती है ? cash transaction section 40A(3)
cash transaction section 40A(3) – कैश ट्रांजैक्शन Cash transaction में कमी लाने के लिए सरकार काफी कोशिशें कर रही है और काफी हद तक ये कोशिशें सफल भी हो रही है। इनकम टैक्स एक्ट 1961 में भी सरकार द्वारा कई सेक्शन लाये गए है , जिनमे कैश में ट्रांजैक्शन करने की लिमिट बताई गयी है। अगर बतायी गयी लिमिट से ज्यादा का कैश ट्रांजैक्शन Cash transaction किया जाता है , तो उस ट्रांजैक्शन पर पेनल्टी लगायी जा सकती है।इसी तरह का एक इम्पोर्टेन्ट सेक्शन इनकम टैक्स एक्ट 1961 में जोड़ा गया , जिसका नाम है section 40A(3) . आज के हमारे आर्टिकल (cash transaction section 40A(3)) में हम सेक्शन 40A (3) के बारे में जानेंगे। सेक्शन 40A(3) – cash transaction section 40A(3) कोई भी पर्सन चाहे वह कोई कंपनी हो या फर्म या इंडिविजुअल सभी के लिए इनकम टैक्स एक्ट 1961 का सेक्शन 40A (3 ) काफी इम्पोर्टेन्ट है। section 40A(3) के अनुसार यदि कोई भी पर्सन Person किसी अन्य पर्सन को एक दिन में 10 ...