इनकम टैक्स एक्ट में नगद पेमेंट करने की लिमिट क्या होती है ? cash transaction section 40A(3)



cash transaction section 40A(3) – कैश ट्रांजैक्शन Cash transaction में कमी लाने के लिए सरकार काफी कोशिशें कर रही है और काफी हद तक ये कोशिशें सफल भी हो रही है।इनकम टैक्स एक्ट 1961 में भी सरकार द्वारा कई सेक्शन लाये गए है, जिनमे कैश में ट्रांजैक्शन करने की लिमिट बताई गयी है। अगर बतायी गयी लिमिट से ज्यादा का कैश ट्रांजैक्शन Cash transaction किया जाता है, तो उस ट्रांजैक्शन पर पेनल्टी लगायी जा सकती है।इसी तरह का एक इम्पोर्टेन्ट सेक्शन इनकम टैक्स एक्ट 1961 में जोड़ा गया, जिसका नाम है section 40A(3) .
आज के हमारे आर्टिकल (cash transaction section 40A(3)) में हम सेक्शन 40A (3) के बारे में जानेंगे।

सेक्शन 40A(3) – cash transaction section 40A(3)

कोई भी पर्सन चाहे वह कोई कंपनी हो या फर्म या इंडिविजुअल सभी के लिए इनकम टैक्स एक्ट 1961 का सेक्शन 40A (3 ) काफी इम्पोर्टेन्ट है।section 40A(3) के अनुसार यदि कोई भी पर्सन Person किसी अन्य पर्सन को एक दिन में 10 हजार से अधिक का कोई भी पेमेंट Person कैश में करता है, तो उसे उस खर्चे की छूट नहीं मिलेगी।
जैसेआप कोई बिज़नेस Business करते है , उसमे आपने किसी अन्य पर्सन को एक दिन में 45 हजार का कैश में पेमेंट किया, तो आपके द्वारा किया गया यह 45 हजार का पेमेंट Payment disallow कर दिया जायेगा। यानि इनकम टैक्स Income Tax in Hindi एक्ट के हिसाब से यह आपका खर्चा नहीं माना जायेगा और आपकी इनकम में इसे जोड़ दिया जायेगा।
इसके अलावा यदि 45 हजार का यह पेमेंट Payment अपने 20 हजार चेक से और बैलेंस 25 हजार कैश में करते है, तो भी यह ट्रांजैक्शन सेक्शन 40A(3) में disallowed किया जायेगा और पूरे 45 हजार आपकी इनकम income में जोड़ दिए जायेंगे।हांलांकि, आप किसी गुड्स के plying, hiring या लीजिंग के लिए किसी पर्सन को भाड़ा चुकाते हो, तो कैश पेमेंट की लिमिट 10 हजार नहीं होकर Rs 35,000 मानी जायेगी।लेकिन कुछ खास तरह की सिचुएशन में आप 10 हजार से अधिक का पेमेंट कैश में कर सकते है। इन खास सिचुएशन को rule 6DD में बताया गया है।

rule 6DD

सेक्शन 40A(3) कुछ खास सिचुएशन में एप्लीकेबल नहीं होता है, जिन्हे rule 6DD में बताया गया है। यानि इन सिचुएशन में आप 10,000 से अधिक का कैश में पेमेंट करते है, तो वह पेमेंट आपका मान्य होगा।
rule 6DD की सिचुएशन है
यदि आप किसी बैंक या अन्य क्रेडिट इंस्टीट्यूशन को पेमेंट करते है , जैसेआर बी आई, कमर्शियल बैंक , कोऑपरेटिव सोसाइटी, lic etc .

सरकार को, पेमेंट बैंकिंग सिस्टम के माध्यम से किया गया हो, जैसे -(लेटर ऑफ़ क्रेडिट, मेल या टेलीग्राफिक ट्रांसफर, bills of एक्सचेंज, एक बैंक अकाउंट का किसी अन्य बैंक अकाउंट से बुक एडजस्टमेंट, क्रेडिट या डेबिट कार्ड द्वारा,etc .

जब पेमेंट किसी गुड्स Goods या सर्विसेज Service के सप्लायर की किसी अन्य लायबिलिटी को आपस में सेट ऑफ करके किया जा रहा हो,पेमेंट payment किसी ऐसे पर्सन को किया जा रहा हो जो किसी ऐसे गांव village या कस्बे में रहता या बिज़नेस business करता हो जहाँ कोई बैंक नहीं हो,यदि किसी किसान Farmer, उत्पादक या निर्माता को निम्न के लिए पेमेंट payment किया गया होएग्रीकल्चरल या फारेस्ट उत्पाद के लिएanimal husbandry के उत्पाद के लिए (लाइव स्टॉक, मीट, hides और skins भी शामिल ) या डेयरी या poultry फार्मिंग के लिए,मछली या मछली के उत्पादों के लिए,मधुमक्खी पालन या बाग़वानी के सम्बन्ध मेंजब किसी कॉटेज इंडस्ट्रीज के producer को ऐसे उत्पादों के लिए भुगतान किया जा रहा हो, जो कि बिना पावर की सहायता के बने हो,

जब किसी एम्प्लायर द्वारा अपने एम्प्लोयी को सेक्शन 192 के अनुसार टीडीएस काटने के बाद निम्न केस में पेमेंट किया जा रहा हो,अस्थायी रूप से लगातार 15 दिन या अधिक के लिए अपनी ड्यूटी Duty की जगह से किसी अन्य जगह place या शिप में कार्य करने पर औरउस जगह place या शिप पर उसका कोई बैंक अकाउंट Account नहीं होने परकिसी एम्प्लोयी को रिटायरमेंट, छटनी या डेथ होने पर gratuity या रिटायरमेंट कंपनसेशन या कोई अन्य बेनिफिट देने पर जो कि 50,000 से अधिक नहीं हो,

यदि कोई ऐसा पेमेंट payment हो जो कि बैंक हॉलिडे या स्ट्राइक Strike के दिन किया गया हो और यह पेमेंट उसी दिन किया जाना जरुरी हो,किसी पर्सन द्वारा अपने एजेंट को किया गया पेमेंट जो कि उस पर्सन के behalf पर गुड्स और सर्विसेज का कैश में पेमेंट करता हो,जब authorised डीलर या मनी changer के द्वारा फॉरेन करेंसी या ट्रैवलर्स चेक को खरीदने के लिए किया गया भुगतान।rule 6DD के इन सिचुएशन में अगर कोई पर्सन 10 हजार से अधिक का कैश में पेमेंट करता है, तो उस खर्चे की छूट ली जा सकती है।

Source :- https://taxjankari.com/residential-status-meaning-in-hindi/

Comments

Popular posts from this blog

ई वे बिल क्या है? (E Way Bill in Hindi)

Depreciation क्या है, किसको छूट मिलती है, रेट्स और अन्य नियम क्या होते है ? Depreciation meaning in Hindi.

Depreciation in Hindi.