क्या आप भी Tds on Rent के लिए उत्तरदायी है और आपको कब तक टीडीएस TDS काटना जरुरी है के बारे में पूरी जानकारी।
सेक्शन 194- I Tds on Rent के सभी प्रावधानों के बारे में बताता है जिसके अनुसार कोई भी पर्सन Person किसी भी अन्य पर्सन को (जो की रेजिडेंट हो) किराये Rent का भुगतान करता है तो वह पर्सन Parson कुछ शर्तो के पूरा होने पर टीडीएस काटने के लिए उत्तरदायी होता है। यदि आप कुछ किराये Rent को एडवांस (advence) के रूप में भुगतान करते है या कुछ कुछ राशि फिक्स्ड डिपाजिट के तौर पर जमा करवाते है तो इस पर भी टीडीएस TDS काटा जायेगा। क्योकि एडवांस (advence) किराया और नॉन रिफंडेबल डिपॉजिट्स को भी किराये का भाग ही माना जाता है। लेकिन, किराये Rent पर टीडीएस TDS काटने के लिए कुछ शर्ते पूरी होनी चाहिये यदि यह शर्ते पूरी नहीं होती है तो टीडीएस काटने का कोई उत्तरदायित्व नहीं बनता। इसलिये सबसे पहले हम Tds on Rent की इन शर्तो के बारे में जानेगे। Conditions For Deduct Tds on Rent – टीडीएस काटने के लिए शर्ते रेंट Rs पर टीडीएस TDS काटने के लिए इन सभी शर्तो का पूरा होना जरुरी है – 1. सेक्शन 194 -I सिर्फ भारत के निवासी को किये गए किराये के भुगतान पर ...