इनकम टैक्स एक्ट में टैक्स ऑडिट के सम्बन्ध में नियम – section 44AA
section 44AA -अधिकतर
लोगो को अपने बिज़नेस
के लिए books of accounts रखने में बड़ी समस्या का सामना करना
पड़ता है। कई बिज़नेसमैन इस
बारे में में कन्फ्यूज्ड रहते है कि उन्हें
इनकम टैक्स Income tax एक्ट के हिसाब से
बुक्स ऑफ़ अकाउंट्स Accounts रखना जरुरी है या नहीं
?
अगर
books of accounts रखना
जरुरी है, तो कौन -कौन
से रिकार्ड्स अपने बिज़नेस या प्रोफेशन के
लिए रखने होंगे। बिज़नेस या प्रोफेशन की
ऑडिट के लिए क्या
रूल्स होते है ? बुक्स ऑफ़ अकाउंट्स Accounts रखने की आवश्यकता किन
केस में नहीं पड़ती।
अगर
बुक्स ऑफ़ अकाउंट्स Account नहीं रखे जाते तो इनकम टैक्स
Income Tax एक्ट के हिसाब से
कितनी पेनल्टी लगायी जा सकती है
?
इन
सभी सवालो के बारे में
और इनसे जुड़े अन्य प्रावधानों के बारे में
हम आज के हमारे
आर्टिकल (section
44AA) में जानेंगे।
इस
आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले आप
यह जान ले कि इनकम
टैक्स (Income Tax) एक्ट 1961 के सेक्शन 44aa में
बुक्स ऑफ़ अकाउंट्स रखने के नियमो के
बारे में और सेक्शन 44ab में
टैक्स ऑडिट के प्रावधानों के
बारे में बताया गया है।
section 44AA – सेक्शन
44aa क्या
है
?
एक
बिज़नेसमैन या प्रोफेशनल को
इनकम टैक्स (Income Tax) एक्ट के अनुसार कब
books of accounts रखनीअनिवार्य
होती है यह सब
सेक्शन 44AA में बताया गया है।
section 44AA के
अनुसार यदि कोई व्यक्ति जो कि specified profession करता है उसको अपने
प्रोफेशन के सम्बन्ध में
books of accounts रखना
जरुरी होगा, यदि उसका टर्नओवर या ग्रॉस receipts पिछले
3 वर्षों में से सभी वर्षों
में 1.5 लाख से अधिक हो
जाता है।
इन
3 वर्षों में previous year को छोड़ दिया
जायेगा।
जैसे
– मान लीजिये आप एक डॉक्टर
है और आपका असेसमेंट
ईयर 2019 -20 में टर्नओवर है 1,70,000 .पिछले 3 वर्षों में आपका टर्नओवर है –
1. असेसमेंट ईयर 2018 -19 में 3 लाख
2. 2017 -18 में 2 लाख
3. 2016-17 में 1 लाख
अब
इस केस में क्या असेसमेंट ईयर 2019-20 में आपको books of accounts रखना जरुरी होगा।
तो
इसका जवाब होगा – नहीं।
क्योकि
previous year(2019-20) से
पहले के 3 वर्षों की बात करे
तो असेसमेंट ईयर 2016-17 में आपका टर्नओवर 1.5 लाख से कम है।
जबकि
books of accounts रखना
तब जरुरी होगा जब पिछले 3 वर्षों
में से सभी वर्ष
में आपका टर्नओवर 1.5 लाख से अधिक हो।
लेकिन,
यदि कोई प्रोफेशन चालू वर्ष (current year) में शुरू किया जा रहा है,
तो उसके इस चालू वर्ष
में turnover या gross receipts 1.5 से अधिक होने
की सम्भावना है , तो books of accounts रखना जरुरी होगा।
Source :- https://taxjankari.com/section-44aa/

Comments
Post a Comment